Uncategorized

G20 के लिए IGI पर बन रहा वीआईपी एयरक्रॉफ्ट पार्किंग, सुरक्षा होगी सख्त

नईदिल्ली

G20 समिट में आने वाले तमाम देशों के चीफ और गेस्ट के लिए IGI एयरपोर्ट पर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर और तमाम आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एयरफोर्स-वन, चीनी राष्ट्रपति के एयरफोर्स-3701, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन के इल्यूशिन आईएल और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के रॉयल एयरफोर्स वोयाजर समेत तमाम देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हवाई जहाजों को पार्क करने के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इसके लिए IGI एयरपोर्ट पर करीब 50 सुपर VIP एयरक्राफ्ट को पार्क करने के लिए अलग स्टैंड तैयार किए जा रहे हैं। हवाई जहाज यहां सुरक्षित रखे जाएंगे। अगर एयरपोर्ट पर प्लेन पार्किंग में कोई समस्या आई तो बैकअप के लिए सफदरजंग एयरपोर्ट पर भी कुछ हवाई जहाज पार्क कराने की योजना है। सूत्रों का कहना है कि तमाम देशों के चीफ का मूवमेंट IGI एयरपोर्ट पर टी-1 के पास एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया से कराया जाएगा। यहीं पर तमाम देशों के चीफ का रेड कार्पेट वेलकम किया जाएगा। ज्यादातर VIP प्लेन के मूवमेंट रनवे नंबर-27 से कराने की योजना है। अन्य तीन रनवे भी टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए खुले होंगे।

जबकि इनके साथ आने वाले तमाम डेलिगेट्स और गेस्ट का मूवमेंट टी-3 से कराया जाएगा। इसके लिए गेट नंबर-10 की तरफ इंतजाम किए जा रहे हैं। कस्टम और इमिग्रेशन क्लीयरेंस के लिए भी टी-3 पर अलग कॉरिडोर होगा।

आम यात्रियों का भी ध्यान रखा जाएगा

वैसे तो इंटरनैशनल मूवमेंट टी-3 से ही कराया जाएगा। लेकिन जरूरत के मुताबिक टी-1 और टी-2 पर भी बैकअप के लिए इंतजाम करने की योजना है। कोशिश की जा रही है कि 8, 9 और 10 सितंबर को समिट के दौरान IGI पर आम यात्रियों को कोई परेशानी ना होने पाए। आम लोगों के टेक ऑफ और लैंडिंग अभी की तरह ही सामान्य तौर पर चलती रहें। कड़ी सुरक्षा जांच के चलते इन्हें एयरपोर्ट पर एक घंटे या कुछ देर पहले बुलाने की नौबत ना पड़े। हालांकि, CISF अपने नाकों में बढ़ोतरी करेगी। इसी तरह से दिल्ली पुलिस भी अपनी पट्रोलिंग गाड़ियों को बढ़ाएगी। दोनों फोर्स के कमांडो भी जरूरत के मुताबिक एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे। टी-3 पर हज विजिटर्स एरिया को जी-20 के लिए इस्तेमाल करने की योजना है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button