देश

हरिप्रसाद चौरसिया, कुमुदिनी लाखिया को ‘लीजेंड्स ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”

नई दिल्ली
 मशहूर बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया, कथक नृत्यांगना कुमुदिनी लाखिया, चित्रकार गुलाम मोहम्मद शेख और अभिनेता-निर्देशक रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता को ''लीजेंड्स ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022'' से सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों ने कहा कि यह पुरस्कार सितंबर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन मशहूर कलाकारों को प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान युवाओं को भारतीय कला की समृद्ध विरासत से परिचित कराने वाले मशहूर कलाकारों को दिया जाता है।

गैर-सरकारी संगठन लीजेंड्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह पुरस्कार ऐसे कलाकारों को दिया जाता है जिन्होंने पारंपरिक भारतीय कलाओं के संरक्षण एवं उन्हें बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया हो। इस सम्मान के तहत 51,000 रुपये नकद दिए जाते हैं।

संस्थापक दीपायन मजूमदार के अनुसार, संगठन 1999 से देश-विदेश में नियमित कार्यक्रमों के जरिए युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत और देश के अन्य पारंपरिक कलाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने एक बयान में कहा, "हम सभी को पारंपरिक कलाओं को बचाए रखने के लिए बहुत कुछ करने की ज़रूरत है। अगर उन्हें हमारे बुनियादी शिक्षा पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं बनाया गया तो वे जल्द ही महज दिखावा होकर रह जाएंगे।''

इस पुरस्कार की स्थापना 2002 में हुई थी और उसके बाद से ''लीजेंड्स ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स'' रंगकर्मियों हबीब तनवीर, बादल सरकार और रतन थियाम, नृत्य हस्तियों सितारा देवी, यामिनी कृष्णमूर्ति और बिरजू महाराज, गायिका गिरिजा देवी, चित्रकार परितोष सेन, सतीश गुजराल और कृष्ण खन्ना, मूर्तिकार संखो चौधरी, और वायलिन वादक टी एन कृष्णन सहित अन्य दिग्गज कलाकारों को दिया जा चुका है।

 

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button