विदेश

PAK ने आधी रात को पेट्रोल में लगी आग, 18 रुपये बढ़ाया दाम, 290 रुपये लीटर…

कराची

आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है और देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई (Pakistan Inflation) का बम फूटा है. शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद बीते सोमवार को ही देश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था और पहला फैसला देश की जनता पर बोझ बढ़ाने वाला साबित हुआ है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी (Pakistan Petrol-Diesel Price Rise) का ऐलान कर दिया गया. अब पाकिस्तान में ईंधन की कीमतें नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं.

290 रुपये के पार पेट्रोल की कीमत
Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कीमतों में हुए ताजा बदलाव के बाद अब पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 17.50 रुपये प्रति लीटर के इजाफे के साथ बढ़कर 290.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही हाई स्पीड डीजल की कीमतों को 20 रुपये बढ़ाया गया है, जिसके बाद इसका भाव बढ़कर 293.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

पाकिस्तान में इस साल ऐसे महंगा हुआ पेट्रोल

तारीख   पेट्रोल का दाम
1 जनवरी 2023 214.80 रुपये/लीटर
16 फरवरी 2023  272 रुपये/लीटर
16 अप्रैल 2023  282 रुपये/लीटर
16 जून 2023 262 रुपये/लीटर
16 जुलाई 2023 253 रुपये/लीटर
1 अगस्त 2023  272.95 रुपये/लीटर
16 अगस्त 2023 290.45 रुपये/लीटर

नोटिफिकेशन जारी कर बताया कारण
पाकिस्तान के फाइनेंस डिवीजन की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाने के संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. ईंधन की नई कीमतें बुधवार 16 अगस्त 2023 से लागू कर दी गई हैं. कार्यवाहक सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान की जनता में हाहाकर मच गया है और पहले से महंगाई की तगड़ी मार झेल रही जनता पर एक और बोझ बढ़ गया है. इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की कीमतों में इजाफे के चलते देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है.

15 दिन में 40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा
हालांकि, सरकारी अधिसूचना में केरोसीन और हल्के डीजल की कीमतों में किसी तरह के कोई बदलाव की घोषणा नहीं की गई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान बीते 1 अगस्त 2023 को ही तत्कालीन शहबाज शरीफ सरकार में पेट्रोल की मौजूदा कीमत (Pakistan Petrol Price) में 19.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम (Diesel Price In Pakistan) में 19.90 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का फैसला लिया था. अब 16 अगस्त से इनमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है. मतलब महज 15 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में तेल की कीमतें करीब 40 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई हैं.

जनता पर महंगाई की मार बरकरार
पाकिस्तान में महंगाई का कहर जारी है. हालांकि, Inflation Rate में बीते महीने कमी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन फिर ये जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. ताजा आंकड़ों पर गौर करें जुलाई महीने में 28.3 फीसदी दर्ज की गई थी, जो इससे पिछले महीने जून में 29.4 फीसदी थी. पाकिस्तान में मई 2023 में महंगाई दर रिकॉर्ड 38 फीसदी के शिखर पर पहुंच गई थी. बता दें बीते सोमवार को ही पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर अनवार-उल-हक काकड़ को नियुक्त किया गया है. आगामी आम चुनाव होने तक वे इस पद पर बने रहेंगे.

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button