‘मेरा सपना है 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का…’, पीएम मोदी ने किया महिलाओं के लिए मास्टर प्लान का खुलासा
नई दिल्ली
77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी राष्ट्र को 10वीं बार संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महिलाओं के लिए मास्टर प्लान का खुलासा किया।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का ये भाषण काफी अहम माना जा रहा है। लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी के भाषण में लोकसभा चुनाव 2024 के संकेत मिलना तय माना जा रहा है। जिसमें पीएम मोदी का विजन साफ नजर आ रहा है।
लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'मेरा सपना है 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा नया लक्ष्य गांव में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, एग्रीकल्चर सेक्टर के जरिए हम वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप की ट्रेनिंग देंगे जिसमें महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हम गांव में महिलाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस ओर यह कदम अहम है।