व्यापार

अडानी खरीदेंगे इस मीडिया कंपनी में समूची हिस्सेदारी, डील को बढ़ाए कदम

नई दिल्ली
 अडानी समूह की कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स (AMG Media Networks) के बोर्ड ने डिजिटल समाचार प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में शेष 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। अडानी समूह के पास पहले से ही क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49% हिस्सेदारी है। इस तरह, अडानी समूह की झोली में अब इस कंपनी की समूची हिस्सेदारी आ गई है।

मार्च 2022 में हुआ था ऐलान
आपको बता दें कि मार्च, 2022 में अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडयरी AMG मीडिया नेटवर्क्स ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में कुछ हिस्सेदारी हासिल करके मीडिया कारोबार में एंट्री करने की घोषणा की थी। इसी साल मार्च में अडानी ग्रुप ने बताया था कि क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। शेयर खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार 47.84 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया था। इस तरह, अब मीडिया सेक्टर में अडानी ग्रुप का दबदबा बढ़ गया है। पिछले साल सितंबर महीने में समूह ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में बहुमत हिस्सेदारी पर नियंत्रण हासिल किया था।

बिजनेस न्यूज वेबसाइट ब्लूमबर्गक्विंट का संचालन करने वाली क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 में 15.89 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था। वहीं, 2020-2021 में 10.28 करोड़ रुपये और 2019-2020 में 12.64 करोड़ रुपये का टर्नओवर था। इस बीच, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Quint Digital मीडिया लिमिटेड के शेयर में मामूली तेजी रही और कीमत 150.70 रुपये के स्तर पर है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button