डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार में फहराया तिरंगा, शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
हिसार
पूरे देश में आज भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जिला स्तरीय समारोह महावीर स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सुबह सबसे पहले लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यक्रम में भीड़ खचाखच भरी रही और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।
सुरक्षा के मद्देनजर हिसार के जिलाधीश ने कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित कर धारा 144 के आदेश जारी किए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार महावीर स्टेडियम के 200 मीटर के दायरे में आज धारा-144 लागू रहेगी। जिसके अंतर्गत ड्रोन/ग्लाइडर आदि पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करते हुए दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।