बिकवाली मोड में बाजार, सेंसेक्स 65000 अंक के नीचे, टाटा मोटर्स 2% टूटा
नई दिल्ली
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कारोबार के पहले दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 65000 अंक के नीचे आ गया। निफ्टी की बात करें तो 150 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार के दौरान निफ्टी में 130 अंक की गिरावट आई और 19300 अंक के नीचे आ गया। आपको बता दें कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
टाटा मोटर्स के शेयर में बड़ी गिरावट: शुरुआती ट्रेडिंग में बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट टाटा मोटर्स में रही। यह शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। आईटी, टेलीकॉम, बैंकिंग समेत अन्य सेक्टर के शेयर भी दबाव में कारोबार करते दिखे। बता दें कि जुलाई के लिए थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे। इस सप्ताह हिंदुस्तान कॉपर और आईटीसी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे। डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की चाल भी शेयर बाजारों में कारोबार को प्रभावित करेगी।
शुक्रवार को भी गिरावट: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 365.53 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,322.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 413.57 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.80 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,428.30 अंक पर बंद हुआ।