ADG प्रशासन श्रीनिवास राव 31 अगस्त को होंगे सेवानिवृत्त, नए पर सरकार कर रही विचार
भोपाल
विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के ठीक पहले प्रदेश पुलिस महकमे की एक महत्वपूर्ण शाखा के प्रमुख के पद पर पदस्थ अफसर रिटायर होने जा रहे हैं, उनके रिटायर होने के बाद उस पद पर किस अफसर को पदस्थ किया जाए, इसे लेकर सरकार में विचार तेजी से चल रहा है। आधा दर्जन अफसरों के नाम पर विचार किया जा रहा है। एडीजी प्रशासन डी श्रीनिवास राव 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
महकमें की यह शाखा बहुत महत्वपूर्ण हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को लेकर कई ऐलना किए हैं, इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए इस शाखा की अहम भूमिका रहेगी। इसलिए इस पद पर सरकार ऐसे अफसर को पदस्थ करेगी जो उसकी घोषणाओं को लागू करवाने में तेजी से प्रयास कर सकें।
इस पद के लिए पांच अफसरों के नाम पुलिस मुख्यालय से लेकर गृह विभाग तक में चर्चा में हैं। इसमें एडीजी पुलिस कल्याण विजय कटारिया, एडीजी प्रबंध आलोक रंजन, उपेंद्र जैन सहित कुछ अन्य अफसरों के नाम चर्चा में हैं। वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस पद पर किसी स्पेशल डीजी को भी पदस्थ किया जा सकता है।