खेल

IND vs AUS : कोच राहुल द्रविड़ ने विश्व कप स्क्वॉड को लेकर किया बड़ा खुलासा, IPL के बाद WC टीम हो सकती है फाइनल

नई दिल्ली
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि वह इस साल भारतीय टीम द्वारा खेले गए घरेलू एकदिवसीय मैचों से तैयार हुई टीम की रूपरेखा से काफी खुश हैं और उन्होंने विश्व कप के टीम के लिए 17-18 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है।

भारत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच पहले ही चुका है। इस श्रृंखला के दो मैच हो गए है और तीसरा बुधवार को यहां खेला जाएगा। द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नौ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा, ''हां काफी हद तक है। कल के मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन नौ मैचों से काफी स्पष्टता मिली है। हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है।'' भारतीय कोच ने कहा, ''हमारे लिए यह अब अलग-अलग एकादश के संयोजन के बारे में है। हम यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम संयोजन में बदलाव कर सकें। हम यह तय करना चाहते है कि विश्व कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हो।'' मुख्य कोच ने चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया, जो विश्व कप  की योजना में  चौथे क्रम के बल्लेबाज है। द्रविड़ ने हालांकि उनकी जगह टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन के बावजूद सहानुभूति दिखाई।

सूर्या दो मैच में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये थे। राहुल ने कहा, ''जाहिर है। श्रेयस का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह शायद उन लोगों में से एक है जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं। उनकी जगह टीम में शामिल सूर्या के प्रदर्शन को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। वह दो बहुत अच्छी गेंद पर आउट हुए। सूर्या को टी 20 की तरह एकदिवसीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है।''

घरेलू एकदिवसीय मैचों का यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि खिलाड़ी अब आईपीएल में उतरेंगे और उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होगा। उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा और दुबई में संभावित एशिया कप होगा। द्रविड़ ने कहा, ''हमें घरेलू परिस्थितियों में अब ज्यादा मैच नहीं मिलेगा। आईपीएल खत्म होने तक काफी हद तक हम टीम और खिलाड़ियों के बारे में स्पष्ट हो जाएंगे। हमने इसे 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है।''     
 

जसप्रीत बुमराह, अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर जैसे टीम के अहम खिलाड़ी चोट से परेशान है लेकिन द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि टीम अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, ''हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो चोटों से उबर रहे हैं और वह ठीक होने पर टीम में जगह के लिए दावा पेश करेंगे। कुछ अलग संयोजन हैं जिन्हें हम आजमाना चाहेंगे। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है,  हम अपनी टीम में लचीलापन चाहते हैं। कभी चार तेज गेंदबाज तो कभी तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहते है। टीम के भीतर हम विकल्प रखना चाहेंगे।''

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button