खेल

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले ने इंग्लैंड में फिर उगली आग, ठोका एक और दमदार शतक

नई दिल्ली

भारतीय बल्लेबाज इन दिनों इंग्लैंड में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। एक तरह पृथ्वी शॉ ने हाल ही में रॉयल लंदन वनडे कप में दोहरा शतक जड़ सुर्खियां बटोरी थी, वहीं अब पुजारा ने इसी टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक ठोक टीम को शानदार जीत दिलाई है। इंग्लैंड की सरजमीं पर पुजारा का बल्ला पिछले कुछ समय से धूम मचा रहा है। काउंटी क्रिकेट के अलावा वह रॉयल लंदन वनडे कप में भी खूब रन बना रहे हैं। शुक्रवार को सोमरसेट के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 117 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में 302 रन हो गए हैं और वह रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ (304) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

चेतेश्वर पुजारा की यह पारी टीम के लिए मुश्किल क्षणों में आई। सोमरसेट ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज एंड्रयू उम्मेद (119) के शतक के दम पर ससेक्स के सामने निर्धारित 50 ओवर में 319 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को ससेक्स ने 11 गेंदें और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। ससेक्स की यह टूर्नामेंट की पहली जीत है।

लक्ष्या का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। पहले 7 ओवर में टीम ने 50 रन के अंदर दो बड़े विकेट खो दिए थे। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने पहले पारी को संभाला फिर टीम को अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर जीत की राह दिखाई।

पुजारा ने इस दौरान तीसरे विकेट के लिए टॉम अलसोप के साथ 92 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से भी निकाला। पुजारा की पारी की बात करें तो उन्होंने अपनी 117 रनों की नाबाद पारी के दौरान 113 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके जड़े।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button