विराट कोहली के सवाल पर रोहित शर्मा का दनदनाता बयान, कहा- जडेजा भी तो…
नई दिल्ली
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज 2 महीने से भी कम का समय रह गया है, मगर टीम इंडिया में एक्सपेरिमेंट का दौर जारी है। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लिया था, वहीं ये दोनों दिग्गज 5 मैच की टी20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं है। जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली को टी20 में रेस्ट दिए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने दनदनाता हुए जवाब दिया।
रोहित शर्मा ने एक इवेंट में कहा 'पिछले साल भी हमने ऐसा ही किया था- टी20 वर्ल्ड कप होने वाला था इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला। अब भी हम ऐसा ही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप होने वाला है तो हम टी20 मैच नहीं खेल रहे। आप सब कुछ खेलकर वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं रह सकते। हमने यह दो साल पहले तय किया था।'
कोहली के हाल में भारत की टी20 सीरीज में नहीं खेलने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, 'यह वर्ल्ड कप ईयर है, हम सभी को तरोताजा रखना चाहते हैं। पहले से ही हमारी टीम में इतनी चोटें हैं कि अब मुझे चोटों से डर लगता है। जडेजा भी टी20 नहीं खेल रहे हैं, आपने उनके बारे में नहीं पूछा? मैं फोकस (खुद पर और विराट पर) के बारे में समझता हूं। लेकिन जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं।'
इसके अलावा रोहित ने वनडे क्रिकेट में फॉर्म हासिल करने के लिए सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत को यह देखना होगा कि वे दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज का समर्थन कब तक करते रहेंगे जो अब नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हैं। रोहित ने कहा, 'वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है और वह कई ऐसे लोगों से बात कर रहा है जिन्होंने बहुत अधिक वनडे क्रिकेट खेला है जिसके कि पता कर सके कि किस तरह के रवैये और मानसिकता की जरूरत होती है।'
भारतीय कप्तान ने कहा, 'उसके जैसे बल्लेबाज को अतिरिक्त मैच देना महत्वपूर्ण है ताकि वह लय और आत्मविश्वास हासिल कर सके। जिस तरह से उसने इस साल आईपीएल की शुरुआत की, पहले चार-पांच मैच में उसके नाम अधिक रन नहीं थे लेकिन देखो उसने उसके बाद क्या किया।'