रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर छत्तीसगढ़ भाजपा का चुनावी प्रबंधन दूसरे राज्यों से आए विधायक संभालेंगे। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड समेत अन्य राज्यों के 90 विधायकों का छत्तीसगढ़ प्रवास तय हुआ है। ये विधायक अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे। 10 से 15 दिन तक वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे और अपना फीडबैक देंगे। इस नीति से भाजपा छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता पाने के लिए अपनी चुनावी रणनीति तैयार करेगी।
विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर विधायकों को तय हुआ प्रवास
पार्टी सूत्रों की माने तो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में विधायक जाएंगे। यहां लोगों से बातचीत करेंगे, वर्तमान में जिस संभावित प्रत्याशी को टिकट दिया जा रहा है उससे संबंंधित जायजा भी लेंगे। वह अपना फीडबैक शीर्ष तक पहुंचाएंगे और इस तरह चुनाव में प्रत्याशियों के चयन और जीत सुनिश्चित करने के लिए क्या मुद्दे हो सकते हैं इस पर भी मंथन करेंगे।