बाघ के शिकार और अंगों के अवैध व्यापार मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल
उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) ने बताया कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश भोपाल एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वन्य-प्राणी बाघ के अवयवों के अवैध व्यापार एवं शिकार में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वन मण्डल दक्षिण सामान्य बालाघाट, वन परिक्षेत्र कटंगी से वन्य-प्राणी बाघ के मूँछ के बाल, हड्डियों और नाखून का अवैध व्यापार करने पर यह गिरफ्तारियाँ की गई हैं। आरोपियों ने पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि वन्य-प्राणी बाघ को बिजली का करंट लगाकर बरघाट परियोजना मण्डल सिवनी के बेहरई परिक्षेत्र के जंगलों में शिकार किया। बाघ के कंकाल की बरामदगी आरोपियों की निशानदेही पर की गई है।
प्रथम दृष्ट्या प्रकरण में अन्य आरोपियों के संलिप्त होने के साक्ष्य मिले हैं। प्रकरण में विवेचना जारी है।