रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। एक तरफ जहां पार्टी के लोग दल बदल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बड़े नेताओं द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में दौरा भी जारी है। वहीं, बीजेपी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दिया है। प्रदेश के सभी पंचायतों में पंचायत, ग्राम और बूथ कमेटी बना कर पार्टी को मजबूत बना रही है।
बूथों को मजबूत करने बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि 25 हजार बूथों में बीजेपी के 10 लाख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। 1 कार्यकर्ता को 20 मतदाताओं का जिम्मा सौपा गया है। कार्यकर्ता मतदाताओं के घर तक जाकर कुंडली तैयार करेंगे। वहीं, हर बूथ के लिए पन्ना और पेज प्रभारी बनाए गए हैं।
Pradesh 24 News