फूड लवर्स ने मानसून रिमझिम फूड फेस्ट में किया इंजॉय
बड़ी झील के किनारे पर पर्यटन निगम की इकाई विण्ड एण्ड वेव्स में आयोजित मानसून में रिमझिम फूड फेस्टिवल का आयोजन
भोपाल
सावन का खुशनुमा माहौल में हिलोरें मारती बड़ी झील की लहरें और संगीत की स्वर लहरियों के बीच अदरक वाली चाय के साथ जयपुरी प्याज की कचौरी, राम लड्डू ,साबूदाना बड़ा, क्रिस्पी जलेबी आलू फ्रैंकी, और वेजिटेबल पकोड़े खाने का अपना ही मजा है ऐसा ही कुछ नजारा आज बड़ी झील के किनारे पर पर्यटन निगम की इकाई विण्ड एण्ड वेव्स में आयोजित मानसून में रिमझिम फूड फेस्टिवल में देखने को मिला।
इस दो दिवसीय आयोजन में आज पहले दिन बड़ी संख्या में फूड लवर्स ने अपनी फैमिली तथा फ्रेंड्स के साथ अनेक मानसून के फेवरेट फूड्स का लुत्फ़ उठाया।
मानसून के सीजन में विनिवेश की सी डेक (C deck) डी- डेक( D-deck) से और रेस्टोरेंट के रूफ-टॉप से झील का नजारा देखने का अपना ही एक मज़ा है राजधानी के फूड लवर्स अपने फ्रेंड्स व फैमिली के साथ यहां आकर मानसून को इंजॉय कर रहे हैं।
नाव, पतवार, मछली पकड़ने के जाल पर बेस्ड सेल्फी प्वाइंट
वहीं यहां बने नाव पतवार ( चप्पू) मछली पकड़ने के जाल पर तैयार सेल्फी प्वाइंट ने भी फूड लवर्स और सैलानियों को खासा आकर्षित किया बड़ी संख्या में यूथ अपने फ्रेंड्स के साथ इस सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते नजर आए।
सावन का महीना पवन करे सोर…
ऐसे खुशनुमा माहौल को बारिश पर बेस्ड हिंदी फिल्मी सांग्स ने मज़ा दोगना कर दिया यहां आर्केस्ट्रा ग्रुप ने सावन का महीना पवन करे शोर… जैसे रिमझिम के गीत सावन गाए जिनमें रिमझिम गिरे सावन…., लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है.., भीगी भीगी रातों में.., एक लड़की भीगी भागी सी.., बरखा रानी जरा जम के बरसो… से महफिल में सावन के रस को घोल दिया।
सहित अन्य सावन, बारिश और मानसून के फेवरेट सांग्स गाकर लोगों को झूमने मौका दिया।