ग्वालियर – चंबल की 34 सीटों पर सियासी बिसात सजाने जुटे दिग्गज
ग्वालियर
ग्वालियर और चंबल संभाग की 34 विधानसभा सीटों के लिए सियासी बिसात सजने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने यहां जीत का फार्मूला सेट करने के लिए होमवर्क तेज क र दिया है। इस सिलसिले में बीजेपी की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा आज सुबह ग्वालियर पहुंचकर मुरैना के लिए निकल चुके हैं।
वहीं मप्र के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी ग्वालियर आने वाले हैं। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम को ग्वालियर पहुंच रहे हैं। इनमें से केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर एवं संगठन महामंत्री हितानंद भोपाल से चलकर आज सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता गोहद होते हुए मुरैना जिलांतर्गत पोरसा के मंडी प्रांगण में होने जा रहे अंबाह विधानसभा के सम्मेलन में शामिल होने निकल गए। इसी क्रम में वह बड़ागांव में आयोजित दिमनी विधानसभा के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यहां से शाम को ग्वालियर लौटकर शाम 6 बजे से एम्पायर रिसॉर्ट में होने वाली भाजपा की संभागीय बैठक में शामिल होंगे।
स्टेशन पर जोरदार स्वागत
इससे पूर्व आज सुबह ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद का रेलवे स्टेशन भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, भोपाल जिला संगठन प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव, भिंड जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक जैन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसलिए खास है ग्वालियर-चंबल
वर्ष 2018 में यहीं से बंपर जीत हासिल कर कांग्रेस ने 15 साल बाद प्रदेश में सरकार बनाई।
15 महीने बाद पार्टी में टूटन के कारण इसी अंचल से बिगड़े समीकरणों के चलते सरकार गिर भी गई।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी यहीं से लगातार चौथी बार सत्ता की सीढ़ी चढ़ने में कामयाब हुई।