सहायक आचार्य नियुक्ति अब आठ अगस्त से शुरू हो जाएगा आवेदन संस्कृत
रांची
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 का विज्ञापन निकाला गया है। इस विज्ञापन में तीन बदलाव किए गए हैं। पहला बदलाव भाषा पेपर को लेकर है। दूसरा बदलाव इसके नाम को लेकर है। वहीं तीसरा बदलाव आरक्षण को लेकर है। नाम में बदलाव के तहत इसे अब झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 कहा जाएगा।
भाषा पेपर में हुआ बदलाव
इस विज्ञापन के लिए आठ अगस्त से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इस नियुक्ति प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव भाषा विषय के छात्रों के लिए किया गया है। जिसमें बताया गया है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया में संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा के उम्मीदवारों को भी मौका मिलेगा। यह नियुक्ति 26,001 पदों के लिए हो रहा है। अभ्यर्थी इस परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र में मातृभाषा के रूप में पूर्व निर्धारित 11 भाषाओं के अतिरिक्त संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा में से एक का चयन कर सकते हैं।
अब तक इन विषयों का था विकल्प
अब तक हिंदी, अंग्रेजी, संताली, मुंडारी, हो, खड़िया, कुड़ुख (उरांव), कुरमाली, खोरठा, नागपुरी तथा पंचपरगनिया में से किसी एक विषय चुनने का विकल्प था। इस बदलाव के बाद संस्कृत, उर्दू, उड़िया तथा बांग्ला भाषा को भी मौका मिलेगा। यह बदलाव झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के कहने पर दिया है। यह पेपर क्वालिफाइंग होगा। जिसमें 100 में 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इस पेपर के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुटेंगे।
नियुक्ति में खिलाड़ियों के मानक में बदलाव
इस नियुक्ति प्रक्रिया में खिलाड़ियों की योग्यता के मानक में बदलाव किया गया है। जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ियों के आरक्षण में अब भारतीय ओलिंपिक संघ अथवा उससे संबद्ध फेडरेशनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल की जगह द्वितीय/तृतीय स्थान लाना अनिवार्य होगा। इसी तरह, झारखंड ओलिंपिक संघ अथवा उससे संबद्ध संघों द्वारा आयोजित आधिकारिक राज्य चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाने तथा राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ियों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना जारी- 19 जुलाई 2023
आवेदन प्रक्रिया शुरू- 8 अगस्त 2023
आवेदन प्रक्रिया समाप्त- 7 सितंबर 2023
आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 9 सितंबर 2023
फोटो और हस्ताक्षर और प्रिंटआउट अपलोड करने की अंतिम तिथि- 11 सितंबर 2023
आवेदन में सुधार – 13-15 सितंबर 2023
रिक्तियों की संख्या
क्लास एक से पांच के लिए इंटर प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए 5469, गैर पारा के लिए 5531 पद हैं। कुल पदों की संख्या 11000 है। क्लास छह से आठ स्नातक प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए 2470 पद हैं। गैर पारा के लिए 2538 पद हैं। कुल पदों की संख्या 5008 है। क्लास छह से आठ, भाषा के स्नातक प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लिए 2463 और गैर पारा शिक्षकों के लिए 2528 पद हैं। इस श्रेणी में कुल पद 4991 है। सामाजिक अध्ययन के स्नातक प्रशिक्षित क्लास छह से आठ के पारा शिक्षकों के 2467, गैर पारा के लिए 2535 पद हैं। कुल पदों की संख्या 5002 है। इस तरह इस विज्ञापन के जरिए पारा शिक्षकों के लिए 12869, गैर पारा शिक्षकों के लिए 13132 पद हैं। कुल पदों की संख्या 26001 है।