राज्य लोक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित
पात्र 50 प्रशिक्षणार्थियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
भोपाल
प्रदेश में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभाशाली किंतु आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं से राज्य सेवा परीक्षा-2022 की मुख्य परीक्षा के पूर्व प्रशिक्षण के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। प्रशिक्षण अवधि 2 माह 15 दिवस की होगी।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण 21 अगस्त 2023 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण सत्र में 50 प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। भोपाल से बाहर के पंजीकृत प्रशिक्षणार्थियों को पंजीयन के बाद प्रशिक्षण अवधि के लिये नि:शुल्क छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। पात्रता प्रमुख शर्तों में मध्यप्रदेश का मूल निवासी और राज्य शासन द्वारा घोषित पिछड़ा वर्ग अथवा अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.bcwelfare.mp.nic.in पर उपलब्ध है।
पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र पुलिस रेडियो मुख्यालय के सामने, भदभदा रोड, भोपाल में स्थित है।