देश
अविश्वास प्रस्ताव पर कब होगी चर्चा? लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज करेंगे तय
नई दिल्ली
मणिपुर में चल रही हिंसा और राज्य को लेकर हो रहे देशभर में हंगामे के खिलाफ कांग्रेस ने लोकसभा में विपक्ष के 50 सांसदों के साइन वाला अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दिया है। इसी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ने निचले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है। आज 27 जुलाई को संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सभी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर यह करेंगे कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किस दिन की जाए? सूत्रों के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा अगले हफ्ते हो सकती है और चर्चा दो दिनों तक जारी रह सकती है।
Pradesh 24 News