शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स फिर 67000 के करीब, निफ्टी 19850 के पार
नई दिल्ली
घरेलू शेयर मार्केट की आज मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126 अंकों की तेजी के साथ 66834 के स्तर पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 19850 के स्तर से दिन के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स सुबह 9:25 के करीब 66,973.98 तक पहुंच गया था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 198 अंकों की बढ़त के साथ 66905 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 65 अंक ऊपर 19843 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में आज सिप्ला, बजाज फाइनेंस, दिविस लैब, एलएंडटी और हिन्डाल्को जैसे शेयर थे तो टॉप लूजर की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया शामिल थे।
आज अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी टोटल गैस, एसीसी और एनडीटीवी को छोड़ सभी स्टॉक हरे निशान पर हैं। अडानी एंटरप्राइजेज , अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अंबुजा सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और अडानी विल्मर में तेजी है।