एलन मस्क ने अपने कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ब्लू बर्ड की जगह X लोगो किया सेट
नई दिल्ली
एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में बदलाव किया है। कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ब्लू बर्ड की जगह नया X लोगो लगा दिया गया है। हालांकि जब ब्लू बर्ड ट्विटर की ब्रांड बन चुकी थी। ऐसे में उसकी जगह पर X क्यों प्लेस किया जा रहा है। क्या यह एलन मस्क की कोई स्ट्रैटजी है या फिर कुछ और?
एलन मस्क को X से क्यों है इतना प्यार?
दरअसल एलन मस्क का एक्स कैरेक्टर से पुराना नाता रहा है। एलन मस्क की एक अन्य कंपनी है, उसका नाम भी स्पेस एक्स है। यह कंपनी काफी सफल रही है। शायद यही वजह है कि एलन मस्क की ओर से ट्विटर का नाम बदलकर X रखा जा रहा है। एलन मस्क ने करीब 24 साल पहले साल 1999 में x.com की स्थापना की थी। यही वजह है कि एलन मस्क को X से इतना प्यार है। ट्विटर का यूआरएल भी बदलेगा। अब twitter.com की जगह नया पता X.com होगा। साथ ही ब्लू बर्ड की जगह X का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही ट्विटर का कलर ब्लू की जगह ब्लैक हो जाएगा।
बता दें कि एलन मस्क के बैंकिंग, डिजिटल शॉपिंग, क्रेडिट, लोन के लिए X.com एक शानदार प्लेटफॉर्म बन गया था। साथ ही एलन मस्क डिजिटल पेमेंट सिस्टम का नाम PayPal की जगह X.com रखना चाहते थे. हालांकि वो ऐसा नहीं कर सके। ऐसें में एलन मस्क के X प्रेम को समझा जा सकता है।
बता दें कि ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से लगातार एलन मस्क ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं। हालांकि इन सारी कोशिशों के बाद ट्विटर का ऐड रेवेन्यू करीब 50 फीसद कम हो गया है।