बिहार में शराब तस्करी का ये तरीका जान आप भी हो जाएंगे हैरान, पुलिस के भी खड़े हुए कान
गया
गया जिले में शराब माफियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है। उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार सुबह डोभी चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुये भुसा लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
9864 बोतल विदेशी शराब हुआ बरामद
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक ऊपर से भुसा लिए हुये था और जब उसे हटाया गया तो नीचे विदेशी शराब छिपाकर रखा हुआ मिला। 323 कार्टून में 9864 बोतल जो 2862 लीटर हुआ। जिसकी कीमत लगभग 42 लाख से अधिक की है।
मुज्जफरपुर जा रही थी खेप
ट्रक हरियाणा से शराब लेकर रांची होते हुये मुज्जफरपुर जा रहा था। जिसे डोभी चेक पोस्ट पर पकड़ा गया। इस दौरान दो लोग को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में राजस्थान के रमेश आडेल व जसराज कपूरडी है। दोनों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। टीम में शामिल इंस्पेक्टर प्रणेश कुमार व एसआई सोनू कुमार के साथ होमगार्ड व सैप की टीम ने छापेमारी करते हुए भूसे लदे ट्रक से लगभग 42 लाख की शराब बरामद की है। -प्रेम प्रकाश, उत्पाद सहायक आयुक्त