जेलेंस्की तो बहुत बड़े तानाशाह निकले… छोटी सी बात पर UK में यूक्रेनी राजदूत को किया बर्खास्त
यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बारे में कई रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि मौका मिलने पर वो तानाशाहों के तानाशाह बन सकते हैं और उन्हें अपनी जरा सा भी आलोचना बर्दाश्त नहीं है। कहा जाता है, कि तानाशाही के आरोपों में तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन बदनाम हैं, लेकिन जेलेंस्की मौका मिलने पर उनसे भी दो कदम आगे निकल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी आलोचना से भड़के जेलेंस्की ने ब्रिटेन में यूक्रेनी राजदूत को सेकेंड्स में बर्खास्त कर दिया। शुक्रवार को यूक्रेन के राजदूत वादिम प्रिस्टाइको को उनके पद से हटा दिया गया है। सीएनएन के मुताबिक, राजदूत को पद से बर्खास्त करने को लेकर यूक्रेन की तरफ से कोई वजह नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है, कि आलोचना के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गये थे।
मणिपुर की घटना पर राघव चड्ढा ने पीएम मोदी को घेरा, की ये मांग यूक्रेन के राजदूत वादिम प्रिस्टाइको ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री की हाल ही में दी गई एक टिप्पणी के बाद जेलेंस्की की आलोचना की थी और सुझाव दिया था, कि पश्चिमी देशों से मिले भारी मात्रा में हथियारों को लेकर यूक्रेन ने पश्चिमी देशों का सही तरीके से आभार व्यक्त नहीं किया है। दरअसल, ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने इस महीने लिथुआनिया में आयोजित नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान कहा था, कि "जेलेंस्की चाहे इस बात को पसंद करें या ना करें, लेकिन यूक्रेन को पश्चिमी देशों से जितने हथियार मिले हैं, उसके लिए यूक्रेनी लोग पश्चिम का आभर प्रकट करना चाहते हैं।" ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने जेलेंस्की के उस बयान पर भी कटाक्ष किया था, जिसमें जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों पर हथियारों की डिलीवरी देने में देरी करने का आरोप लगाया था।