खेल

28 साल बाद एशेज सीरीज में घटी ऐसी घटना जिसका शिकार बने जॉनी बेयरस्टो

नई दिल्ली

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में जारी एशेज 2023 के चौथे मुकाबले का तीसरा दिन मेजबानों के नाम रहा। जॉनी बेयरस्टो की धुआंधार पारी के दम पर इंग्लिश टीम पहली पारी में 592 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही, इसी के साथ उन्होंने कंगारुओं पर 275 रनों की लीड हासिल की। बेयरस्टो ने इस दौरान 99 रनों की नाबाद पारी खेली, जेम्स एंडरसन के आउट होने की वजह से वह महज एक रन से अपने शतक से चूक गए। इसी के साथ बेयरस्टो का नाम कई अनचाही सूचियों में जुड़ गया। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं और वह अभी भी इंग्लैंड सो 162 रन पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से लीड कर रहा है।

एशेज सीरीज के इतिहास में यह मात्र तीसरी घटना है जब कोई खिलाड़ी नाबाद 99 रन बनाकर पवेलियन लौटा हो, वहीं पिछले 28 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है। एशेज के इतिहास में 99 रन पर नाबाद रहने वाले पहले खिलाड़ी इंग्लैंड के जेफ्री बॉयकॉट, वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक से एक रन से चूक गए थे। बेयरस्टो अब इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

इसी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के तीसरे और कुल 7वें खिलाड़ी बन गए हैं। जी हां, उनसे पहले इस सूची में जेफ्री बॉयकॉट और एलेक्स ट्यूडर का नाम दर्ज है।

टेस्ट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले खिलाड़ी

जेफ्री बॉयकॉट बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 1979
स्टीव वॉ बनाम इंग्लैंड, पर्थ 1995
एलेक्स ट्यूडर बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम 1999
शॉन पोलक बनाम एसएल, सेंचुरियन 2002
एंड्र्यू हॉल बनाम इंजी, लीड्स 2003
मिस्बाह बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन 2017
जॉनी बेयरस्टो बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 2023

वहीं जॉनी बेयरस्टो एक मैदान पर दो बार 1 रन से शतक से चूकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैनचेस्टर के इसी मैदान पर 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 99 के निजी स्कोर पर आउट हुए थे और अब 2023 में वह इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 99 रन पर नाबाद रहे।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button