भिलाई
भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज कोआपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने माह जून 2023 में सेवानिवृत्त अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस माह रिकॉर्ड 67 कर्मी बीएसपी से सेवानिवृत्त हुए। इतनी बड़ी संख्या में सेवानिवृत्ति को देखते हुए सोसाइटी में विदाई समारोह दो चरणों में 15 व 17 जुलाई को रखा गया। इन विदाई समारोहों में रिटायर हुए सदस्यों ने सोसाइटी के कामकाज की सराहना करते हुए सदस्यता जारी रखने की मांग उठाई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने 1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी। इन रिटायर कर्मियों में गोपाल प्रसाद चंद्राकर, लव कुश स्वर्णकार, समीर कुमार दास, हरिप्रसाद यादव, विनोद कुमार गनोरकर, उमाशंकर, शरद कुमार श्रीवास्तव, प्रहलाद सिंह नेताम, सुभाष चंद्र, एस के चोपड़ा, देमार सिंह वर्मा, सुधीर कुमार निखाले, योगेश्वर प्रसाद सोनी, इंदु राम साहू, रामकुमार वर्मा, शब्बीर अहमद, संजीव भास्कर, फहीम हुसैन, मन बहादुर, रेखराम देवांगन, दुलेंद्र कुमार सेन, आर. गीता सुरेश, वीके इंगेवर, चंद्रशेखर, संदीप कुमार मन्ना ,रवि कांत वर्मा, आरबी यादव, मोहम्मद मोइजुद्दीन, एस रामासुब्बू ,रामकुमार साहू ,नरेंद्र कुमार,मंजूर अली, प्रदीप कुमार खरे, अशोक कुमार श्रीवास्तव, जोहन राम, जी एस ठाकुर, धनंजय कुमार, एमपी जोशी, नसीब खान, पीआर भेंडिया, शशिकांत विश्वकर्मा, आनंद सिंह क्षत्रिय, छत्तर सिंह ठाकुर, तेजुराम साहू, संतोष कुमार राउतरे, राजकुमार वासनिक, के अप्पला स्वामी, हरिश्चंद्र, अनिल कुमार तिवारी, एमके मखीजानी, कृष्ण कुमार चंद्राकर, मिलऊ राम साहू,चतुर्भुज सोनवानी, के. श्री राम, ईश्वरी राम, नरेंद्र कुमार खोब्रागड़े, सतीश कुमार, बालाराम और माणिकलाल शामिल हैं।