अब कांग्रेस भी हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की बनाएगी रणनीति
भोपाल
इस बार कांग्रेस भी हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने के प्रयास में लगी हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस ने अब यह तय किया है कि प्रदेश के मंदिरों को जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे नोटिस पर पार्टी फोकस कर इसे भाजपा सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करेगी। दरअसल गुरुवार को भी एक मंदिर को जिला प्रशासन ने नोटिस दिया।
इस नोटिस के संज्ञान में आने के बाद कमलनाथ ने अपने नेताओं और पंडित एवं पुजारी प्रकोष्ठ की इस मुद्दे पर जल्द बैठक कर इसे चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छतरपुर के एसडीएम ने यहां के नरसिंह मंदिर को कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस गुरुवार को जारी हुआ। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने भगवान के खिलाफ मोर्चा खोेल दिया है। छतरपुर के नरसिंह मंदिर को आरती करने के जुर्म में नोटिस दिया गया है। इससे पहले ग्वालियर में हनुमान जी को मकान खाली करने और ओरछा में राम राजा को इनकम टैक्स का नोटिया दिया गया था। इसके अलावा कई और जिलों के मामले भी कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों से अब पूछे हैं।