बिहार में ओवैसी की हुंकार, बोले- सीमांचल को सूखा छोड़ दिया, ‘चचाजान’ और तेजस्वी खा रहे मलाई
किशनगंज
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी दो दिन के सीमांचल दौरे पर हैं। शनिवार देर शाम किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि नीतीश एआईएमआईएम को मुसलमानों की पार्टी बताते हैं। वो ये क्यों नहीं कहते कि बिहार में यादव और कुशवाहा, कुर्मी की पार्टी भी है। नीतीश को सिर्फ सत्ता का मोह है। और मुसलमानों से नफरत है।
चचाजान और तेजस्वी दोनों खा रहे मलाई- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि सीमांचल का अभी तक विकास नहीं हुआ है। और पिछड़ेपन की राह पर है। जल संसाधन विभाग का सालाना बजट 32 हजार करोड़ है, इसमें सीमांचल की हिस्सेदारी महज 50 करोड़ की है। सीएम नीतीश एख तरफ राजगीर के लोगों को गंगा जल पिला रहे हैं। तो वहीं सीमांचल के लोगों को जहरीला पानी। राजगीर में मुख्यमंत्री ने कांच का पुल बनाया और सीमांचल में कई पुल आधे-अधूरे पड़े हैं।लेकिन अब बिहार की सियासत का फैसला सीमांचल करेगा। नीतीश पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कभी तेजस्वी नीतीश को पलटूराम बोलते थे। अब चचाजान बोलेते हैं। अब दोनों मिलकर मलाई खा रहे हैं। और सीमांचल को सूखा छोड़ दिया है।
सीमांचल से निकलेगा दिल्ली का रास्ता
ओवैसी ने कहा कि दिल्ली का रास्ता अब बिहार से नहीं सीमांचल से होकर जाएगा। AIMIM चीफ ने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि 2024 में मोदी देश के पीएम बनें, लेकिन नीतीश कुमार भी पीएम बनना चाहते हैं। लेकिन जब तक सीमांचल को हक नहीं मिलेगा तब तक उनकी हसरत पूरी नहीं होगी।
केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना
पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है, लेकिन चीन भारत के अंदर लगभग 2000 किलोमीटर की जमीन पर कब्जा किए हुए है। चीन के नाम पर पीएम चुप हो जाते हैं। सीमांचल में घुसपैठियों की बात की जाती है। लेकिन यहां का हर नागरिक देश का नागरिक है। केंद्र सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर एनपीआर औऱ एनआरसी लागू करना चाहती है।
सीमांचल के हक के लिए करेंगे आंदोलन
ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा कि सीमांचल के हक की लड़ाई के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो हाइवे जाम करेंगे। लेकिन सीमांचलवासियों का हक उनको दिला कर रहेंगे। अगर राज्य सरकार सीमांचल की इसी तरह उपेक्षा करती रही तो गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे। इस मौके पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, आदिल हसन, माजिद हुसैन,पूर्व मुखिया जफर असलम,असफाक आलम,अली हैदर,तनवीर आलम, वसी अतहर,एहरार आलम,सोएब आलम, नेहाल अख्तर, सहित पार्टी के कई लोग मौजूद रहे।
ओवैसी का 19 मार्च का कार्यक्रम
पोठिया में असदुद्दीन ओवैसी की आज पदयात्रा है। किशनगंज जिले के 4 प्रखंड में ओवैसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे बहादुरगंज प्रखंड के लोहगाड़ा हाट के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12.30 बजे ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक ठाकुरगंज प्रखंड के भेड़भेरी महानंदा नदी घाट खारूदाह में कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से साढ़े तीन बजे तक पोठिया प्रखंड के खड़खरी में महानंदा घाट से लेकर डोक नदी घाट तक पद यात्रा कर जनसभा को संबोधित करेंगें।