बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा यह रेलवे स्टॉक, निवेशकों की हुई चांदी
नई दिल्ली
शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान जिस रेलवे स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है वह Titagarh Rail Systems Ltd है। कंपनी के शेयरों बीते एक साल के दौरान 352 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। 13 जुलाई 2022 को Titagarh Rail Systems Ltd के एक शेयर का भाव 120 रुपये था। जोकि अब बढ़कर 542.55 रुपये (13 जुलाई 2023) पर पहुंच गया है।
गुरुवार को Titagarh Rail Systems Ltd के शेयर अपने लाइफ टाइम हाई के लेवर पर पहुंच गए थे। निवेशकों के नजरिए से देखें तो इसके अलावा रेल विकास निगम ने भी शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। बीते एक साल में रेल विकास निगम के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली है। बीते 3 साल की बात करें तो Titagarh Rail Systems Ltd के शेयरों ने पोजीशनल निवेशकों को 1211 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 78.67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?
जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कंपनी का सेल्स 102 प्रतिशत बढ़कर 974.22 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान Titagarh Rail Systems Ltd का नेट प्रॉफिट 48.24 करोड़ रुपये हुआ। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.95 करोड़ रुपये था।