रायपुर
सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकार्ड बना लिया है, विशेषकर टमाटर अपने अब तक के सर्वाधिक कीमत पर पहुंच गया है। रायपुर डूमरतराई थोक मार्केट में टमाटर 2400 रुपये कैरेट बिका। कीमतों में आइ तेजी के चलते टमाटर का उठाव काफी कम हो गया है। हालांकि इसके चलते चिल्हर बाजार में टमाटर अपनी क्वालिटी के अनुसार 90 रुपये लेकर 145 रुपये किलो तक बिक रहा है।
सब्जी कारोबारियों ने बताया कि टमाटर की आवक अब 18 गाड़ियों से घटकर चार गाड़ी तक पहुंच गई है। माह भर पहले तक किलो में लिया जाने वाला टमाटर अब पाव में लिया जाने लगा है। घरों के साथ ही होटलों में भी अब यह सलाद से गायब होने लगा है।
उठाव कमजोर फिर भी नहीं घट रही कीमतें
इन दिनों कीमतों में तेजी के चलते टमाटर सहित दूसरी सब्जियों का उठाव भी काफी कम हो गया है। इसके बाद भी कीमतों में कमी नहीं आ रही है। बुधवार को शास्त्री बाजार, गोलबाजार, आमापारा, संतोषीनगर सहित अन्य सब्जी बाजार में टमाटर 90-145 रुपये किलो, गोभी 80 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, बैगन 40 रुपये किलो, परवल 50 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, मिर्च 140 रुपये किलो, धनिया 140 रुपये किलो और अदरक 230 रुपये किलो तक बिका। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि सब्जियों की आवक में जब तक सुधार नहीं होगा कीमतों में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आएगी।