छत्तीसगढराज्य

सेवानिवृत जज जोशी अहिवारा में कर रहे हैं पीएम मोदी के 9 साल की उपलब्धियों को लेकर सघन जनसंपर्क

अहिवारा

जनसेवा का भाव शुरू से था पर न्यायाधीश की एक मयार्दा होती है जिसका पालन करना होता है इसलिए वे अहिवारा विधानसभा की जनता की सेवा नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब वे सेवानिवृत हो चुके है और भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 साल की उपलब्धियों और राज्य सरकार की खामियों को लेकर जनता के बीच जाकर सघल जनसपंर्क अभियान कर रहे है। उक्त विचार सेवानिवृत जज अग्रलाल जोशी ने कहीं।

उन्होंने कहा कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक भारतीय जनता पाटी की विचारधारा को पहुंचाने में वे अभी से जुट गए है क्योंकि आगामी दिनों विधानसभा चुनाव होने वाला है और वे पार्टी की ओर से टिकट की दावेदारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ साल की उपलब्धियों को लेकर जन जन तक पहुंचा रहे हैं। विचारधारा संघ की थी, विचारधारा राष्ट्रवाद का था इसलिए न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत होने के बाद तन मन से राष्ट्र सेवा में लग गए। आज उनके नाम की चर्चा पूरे अहिवारा में हो रही है। दरअसल अग्रलाल जोशी अहिवारा के गांव-गांव, शहर-शहर में भाजपा की विचारधारा को पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ताउम्र न्याय की सेवा की, अब जनसेवा के लिए मैदान में उत रहे है। इस उम्र में जब सेवानिवृति के बाद लोग घर बैठ जाते हैं, उत्साह खो बैठते हैं, तो वहीं अग्रलाल जोशी का उत्साह देखते बनता हैं।

सुबह से ही वह अहिवारा विधानसभा में सक्रिय हो जाते हैं और हर दिन किसी ने किसी गांव में, ग्राम पंचायत में, नगर पंचायत व नगर पालिका, नगर निगम के वार्डों में जाकर आम जनता की समस्याओं से रुबरु होने के साथ ही सुख और दुख में शामिल हो रहे है।
अग्रलाल जोशी ने कहा कि जनसेवा का भाव शुरू से था पर न्यायाधीश की एक मयार्दा होती है जिसका पालन करना अनिवार्य होता है। हम एक नियम व कायदे से बंधे होते हैं और खुलकर अपने विचार व्यक्त नहीं कर पाते। फिलहाल अब सेवानिवृत हो चुका हूं और शुरू से ही भाजपा से एक लगाव भी रहा है, तो भाजपा के माध्यम से जनसेवा की भावना को लेकर वे जनता के बीच जा रहे है। उन्होंने बताया पार्टी मेरी माँ है ठीक वैसा ही महसूस कर रहा हुँ जैसा एक बच्चा अपनी माँ की गोद मे महसूस करता है, फिलहाल तो एक ही उद्देश्य है, लोगों की सेवा करना है, उनकी समस्याओं को दूर करना।

ग्राम मुर्रा में जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने आम नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आए थे अपने भाषण से यहां के लोगों में ऊर्जा डालकर गए है। उनके 9 साल के कार्यकाल को देखें तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी वे जीतकर आएंगे और फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। 2023 में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर एक बार कुर्सी में बैठेगा और कांगे्रस पार्टी का सफाया करना है। पीएम मोदी ने 9 साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का काम किया है। हर गरीब के सिर में छत देने के लिए पीएम आवास के तहत 2.5 लाख रुपये की सहायता, महिलाओं के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख रुपये, 6 हजार रुपये किसानों के खाते में आता है ऐसे ही कई योजनाएं प्रधानमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है। पीएम मोदी की नौ साल के कार्यकाल में भारत ने कितनी तरक्की की है और कैसे जन जन का कल्याण हुआ है यहां के लोगों को प्राथमिकता से बताना है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button