गैजेट्स

स्मार्टफोन ब्रांड आसुस ने अपना पहला गेमिंग कंसोल ASUS ROG Ally भारत में लॉन्च

नई दिल्ली

आसुस आरओजी एली की भारत में कीमत 69,990 रुपये तय की गई है। इस कीमत पर AMD Z1 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ RC71L मॉडल आता है। इस डिवाइस को आसुस ई-शॉप और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ कंपनी के आसुस स्टोर और आरओजी स्टोर पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि खरीदार चुनिंदा बैंकों से नो-कॉस्ट ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये के कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। Asus के मुताबिक, 15 जुलाई तक ROG Ally खरीदने वाले ग्राहकों को 1 रुपये में 2,000 रुपये का केस मिलेगा।

ASUS ROG Ally विंडोज 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 7 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें (1,920×1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 7ms रिस्पॉन्स टाइम और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और गोरिल्ला ग्लास DX प्रोटेक्शन है।

भारत में लॉन्च किया गया RC71L मॉडल ऑक्टा-कोर 4nm AMD Z1 एक्सट्रीम प्रोसेसर और AMD RDNA3 ग्राफिक्स के साथ 4GB VRAM (8GB तक एक्पैंडेबल) से लैस है। गेमिंग कंसोल में 16 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी NVMe स्टोरेज है जिसे UHS-II माइक्रोएसडी 4.0 कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए Asus ROG Ally वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है जिसका उपयोग कंसोल की 40Whr बैटरी को 65W पर चार्ज करने के लिए किया जाता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ दो स्टीरियो स्पीकर हैं और एआई न्वाइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ एक ऐरे माइक्रोफोन है। कंसोल थंबस्टिक्स, एबी एक्स वाई बटन, एक डी-पैड, एनालॉग ट्रिगर और बंपर से लैस है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button