इंदौरमध्यप्रदेश

पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे गबन के मामले में हिरासत में

 उज्जैन

 15 करोड़ के पीएफ घोटाले के मामले में हटाई गई सेंट्रल जेल अधीक्षक उषा राज को महिला पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इस मामले में भैरवगढ़ पुलिस पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से जेल के सहायक लेखा अधिकारी रिपुदमनसिंह व शैलेंद्रसिंह सिकरवार ने 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाल ली।

उज्जैन केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में डीपीएफ में 15 करोड़ के गबन का मामला सामने आया था। तत्कालीन जेल अधीक्षक उषा राज पर गबन का आरोप है। इसी मामले में शुक्रवार रात उषा राज को यहां से हटाकर भोपाल जेल मुख्यालय अटैच कर दिया गया था। रात में ही इसके आदेश भी जारी हो गए थे।

जेल में दूसरे दिन मनाया जश्न

बताया जा रहा है कि उषा राज की जेल में तानाशाही थी। उनकी प्रताड़ना का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके हटने की खबर सुनकर शनिवार दोपहर जेल के बाहर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी गई। ढोल भी बजवाए गए। इसी बीच, उषा राज अपनी फाइलें और कुछ सामान लेने के लिए केंद्रीय जेल पहुंचीं।

पुलिस ने जेल से ही हिरासत में लिया

शुक्रवार को उषा राज उज्जैन से इंदौर चली गई थीं। शनिवार सुबह वह दोबारा जेल पहुंची। उन्हें कुछ फाइलें और सामान लेना था। दोपहर होते-होते भैरव गढ़ थाना पुलिस भी पूछताछ के लिए सेंट्रल जेल पहुंच गई। पुलिस ने जेल अधीक्षक से बाहर आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं आईं। इसके बाद पुलिस बल के बीच, जेल अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने अंदर जाकर हिरासत में ले लिया।

कहती रहीं- मुझे हाथ मत लगाओ

जब पुलिस जेल अधीक्षक को हिरासत में लेने के लिए पहुंची, तो उन्होंने काफी इंतजार करवाया। आखिरकार पुलिस ने उन्हें पकड़ा, तो जेल अधीक्षक भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मुझे हाथ मत लगाओ। मैं खुद ही चल रही हूं। मैं बेकसूर हूं। सभी सवालों का जवाब दूंगी।

जेल अधीक्षक बोलीं- मुझे फंसाया गया

इस दौरान जेल अधीक्षक ने मीडिया से कहा कि मैं पूरी तरह बेकसूर हूं। जेल में मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। मुझे अभी रिलीव भी नहीं किया गया। मेरे लिए तो अच्छा है कि मैं इस टेंशन से दूर रहूंगी। रिलीव नहीं होने के बावजूद मुझसे मेरा स्टाफ वापस ले लिया गया। ये गलत है। मामले की जांच चल रही है। सच्चाई सामने आएगी। साइबर क्राइम हुआ है। मैं खुद भी मामले की जांच की मांग कर रही हूं। मुझे फंसाया गया है। बंदियों ने कभी शिकायत की क्या? कि कभी उन्हें खाना नहीं दिया गया। जिन लोगों की दुकानें बंद हुई हैं, उन्होंने मेरे खिलाफ साजिश रची है। मैं खुद यहां से हटने के लिए इच्छुक थी। क्योंकि यहां मैं सुरक्षित नहीं थी। शासन के आदेश का मैं पालन करूंगी।

नई जेल अधीक्षक भी पहुंचीं

जेल परिसर में बज रहे ढोल-धमाके के बीच देवास के साथ उज्जैन जेल का कार्यभार संभालने नई जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे पहुंच गईं। उन्होंने जेल का मुआयना किया। उन्होंने कहा- पहली बार यहां आई हूं। यहां के बारे में पता चला है। उनको दूर करने का कार्य प्राथमिकता रहेगी।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button