दिग्विजय सिंह पर झूठी एफआईआर करने पर भाजपाईयों पर भड़के कांग्रेसी…
पूर्व सीएम का ट्वीट तथ्यों पर आधारित
गुना
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस के पूर्व सरसंघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर से संबंधित एक पुस्तक का चित्र ट्वीट करने के बाद उनके खिलाफ़ षड्यंत्रपूर्वक प्रकरण दर्ज कराने के कुत्सित प्रयास शुरू हुए। गुना केंट थाने में कुछ लोगों द्वारा गत दिवस झूठा मामला राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर दर्ज कराया गया उसके बाद में कांग्रेस पार्टी अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के समर्थन में सड़कों पर उतर आई है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज मुकद्दमे के विरोध में आग बबूला हुई कांग्रेस पूरे हुजूम के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गई। अपने लोकप्रिय नेता के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में कांग्रेसजन आक्रोशित नजर आ रहे थे।
पुलिस को सद्बुद्धि दे भगवान
जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी की। इसके बाद ज्ञापन लेने एडिशनल एसपी विनोद सिंह चौहान पहुंचे तो कांग्रेसजन भड़क गए। उनका कहना था कि सूचना देकर समय लेकर आए हैं इसके बाद भी पुलिस अधीक्षक का न आना गलत है। कांग्रेस जन नाराज होकर वही द्वार पर बैठकर पुलिस को रघुपति राघव राजा राम सद्बुद्धि दे भगवान भजन गाने लगे। इसके गुना एसपी राकेश कुमार सगर ने आकर कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। जिसमें बताया गया है कि दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया ट्वीट तथ्यों पर आधारित है। यह एक किताब का अंश है। जबकि भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बगैर आधार, बिना तथ्यों के सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कार्रवाई करा दी। कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत जांच करते हुए एफआईआर के विरूद्ध खात्मा रिपोर्ट लगाई जाए तथा जिन लोगों ने शिकायत की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
समर्थन के माहौल से बेचैन भाजपा
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा दिग्विजय सिंह की लोकप्रियता और कांग्रेस के समर्थन में बन रहे माहौल से घबरा चुकी है। इसलिए किसी के भी खिलाफ मुकद्दमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जबरिया परेशान किया जा रहा है। कांग्रेसियों का कहना था कि जब भी भाजपा डरती है पुलिस दबाव बनाकर कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करके वास्तविक समस्याओं से दूर भागते हुए जनता का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करने लगती है।
सांसद प्रतिनिधि विक्रम तोमर ने ज्ञापन का वाचन किया। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही एफआईआर की जांच कर खात्मा रिपोर्ट नहीं लगाई गई तो पार्टी ऐतिहासिक आंदोलन करेगी। जिसकी जवाबदारी गुना जिला प्रशासन और भाजपा सरकार की होगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता नूरुल हसन नूर,संगठन मंत्री विश्वनाथ तिवारी, राजकुमार रघुवंशी मानसिंह परसौदा, शेखर वशिष्ठ, प्रकाश धाकड़, बीटू रघुवंशी, वीरेंद्र सिसोदिया, गोपाल शर्मा, दीपेश पाटनी, खालिद बंटी, महेंद्र राजपूत, हर्ष मेर, शराफत पठान, पंकज कनेरिया, कन्हैयाराम अहिरवार, प्रमोद रघुवंशी, आनंद सक्सेना, वीरेंद्र शर्मा मनीष रघुवंशी, रामजीवन भार्गव, रतिराम धाकड़, रघुवंशी, आशीष शिमला, जिम्मी अग्रवाल चंदेल, शराफत पठान, र धर्मेंद्र धाकड़, वीरेंद्र सेन, कृष्णपाल तोमर, जाहिद डॉक्टर, राजू जाटव, डॉ. ओ.पी. त्रिपाठी, ब्रजेश भार्गव, फलेषु सिसोदिया, सीताराम, अशोक पलिया, प्रवीण सेन जे.एल किरार, वीरेंद्र रघुवंशी, कल्याण यादव, बिट्टू रघुवंशी, वीरू खटीक, राजेंद्र तिवारी, वरुण सूद, प्रशांत शर्मा गप्पू, गौरव रघुवंशी, विक्की , नरवारे, नरेंद्र कुशवाह, विजय कुशवाह, महेश कुशवाह, जितेंद्र जैन भूरा, , फिरोज खान, बृजेश भार्गव, हेमंत समर, मनीष रजक,शिवलाल नायक, चरण सिंह रणवीर मारसाहब, लालजीराम जाटव, मुकुल जैन, रामकृष्ण धाकड़, मुकेश साहू, अनिल रघुवंशी, वीरेंद्र ओझा सहित अनेक सैंकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे।