OTT पर होमोसेक्सुअल कंटेंट को देख भड़कीं अमीषा पटेल
मुंबई
अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। सनी देओल के साथ उनकी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच अमीषा फिल्म के प्रमोशन को लेकर बहुत व्यस्त चल रही हैं। 'कहो ना प्यार है' से फिल्मों में डेब्यू करने वालीं अमीषा पटेल ने अपने हालिया इंटरव्यू में OTT प्लेटफॉर्म्स पर गुस्सा निकाला है। अमीषा का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर एडल्ड कंटेंट को बढ़-चढ़कर दिखाया जा रहा है। ओटीटी पर गे, लेस्बियन और होमोसेक्सुअल कंटेंट की भरमार है और यह खासकर बच्चों के लिए सही नहीं है।
'बॉलीवुड हंगामा' से बातचीत में Ameesha Patel ने कहा कि अब वो दौर नहीं रहा, जब बच्चे अपने दादा-दादी के साथ बैठकर फिल्मों और टीवी का लुत्फ ले सके। हालात ऐसे हैं कि पर्दे पर कुछ भी देखते हुए बच्चों की आंखें ढकनी पड़ती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि लोग अच्छे और साफ-सुथरे सिनेमा के लिए इंतजार करते हैं। लेकिन यह तो साफ है कि ओटीटी ऐसा कुछ भी नहीं दे पा रहा है।
LGBTQ कंटेंट पर अमीषा बोलीं- बच्चों की आंखें ढकनी पड़ती हैं
अमीषा ने कहा, 'ओटीटी पर होमोसेक्सुअल और गे-लेस्बियन सीन्स की भरमार है। ये ऐसा कि आपको अपने बच्चों की आंखें ढकनी पड़ती हैं, या फिर टीवी में चाइल्ड लॉक लगाना पड़ता है।' एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके मुताबिक, आज के दर्शक फिल्मों में क्या मिस कर रहे हैं? एक्ट्रेस ने कहा, 'पहले के दौर में भारतीय ज्यादा घूमते-फिरते नहीं थे। यह तब चलन में नहीं था। इसलिए वो जो भी देखना चाहते थे, सिनेमा ही उन्हें दिखाता था। पहले के दौर में म्यूजिक इंडस्ट्री भी आज की तरह समृद्ध नहीं थी। बावजूद इसके उस दौर के गाने आज भी लोगों की जेहन में हैं।'
'गदर-2 पारिवारिक मूल्यों वाली फिल्म है'
अमीषा कहती हैं कि आज दर्शक फिल्मों में संगीत, कपड़ों, फैशन इन सभी का स्वाद कहीं खो गया है। लेकिन उन्हें यह भरोसा है कि 'गदर 2' में दर्शकों को यह सब जरूर मिलेगा। अमीषा कहती हैं, 'हमारी फिल्म गदर-2 में पारिवारिक मूल्यों की बात है, इसमें कई ऐसे इमोशनल सीन्स हैं, डायलॉग्स हैं जिससे दर्शक कनेक्ट करेंगे। फिल्म का म्यूजिक भी ऐसा है जिसकी कमी दर्शकों को खलती है।'