रायपुर
पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से देशभर के 450 केंद्रीय विद्यालयों को बाल-वाटिका शुरू करने की अनुमति दी थी जिसमें रायपुर रीजन के 18 केंद्रीय विद्यालय भी शामिल है। अभी तक सिर्फ राजनांदगांव और नारायणपुर केंद्रीय विद्यालयों में ही बाल-वाटिका चल रही थी। इन विद्यालयों में 5 से 6 साल तक बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। जिन स्कूलों में बाल-वाटिका कक्षाएं शुरू होगी, उसके लिए अलग से पूरा सेटअप तैयार करने के निर्देश दिए गए है। बाल वाटिका में प्रतिदिन तीन घंटे की कक्षाएं लगेंगी और सप्ताह में पांच दिन ही पढ़ाई होगी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार का कहना है कि रायपुर रीजन के 18 केंद्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका शुरू करने के निर्देश मिले जिनमें अंबिकापुर, भिलाई, बैकुंठपुर, सीआरपीएफ बिलासपुर, दंतेवाड़ा, डोंगरगढ़, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर, खैरागढ़, कोरबा एनटीपीसी, कोरबा-तीन, कोरबा- चतुर्थ, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर- दो, धमतरी और जशपुर शामिल है। जिन बच्चों की उम्र पांच वर्ष से ज्यादा और छह वर्ष से कम हो वो प्रवेश के लिए 18 जुलाई तक आनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। आनलाइन आवेदन के लिए केवीएसओएनएलआईएनईएडीएमआईएसएसआईओएन डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन पर विजिट कर सकते है।