बिलासपुर
न्यायधानी में प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। कुछ दिनों पहले घर से भाग कर शादी करने वाला प्रेमी जोड़ा कल अचानक सिविल लाइन थाना पहुंचा और यहां पहुंच कर परिजनों से जान का खतरा बताते हुए युवती ने युवक के साथ रहने का बयान दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने जब युवती को बयान दर्ज करवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया तो वहां बयान दर्ज नहीं होने पर युवती अपने प्रेमी के साथ धरने पर बैठ गई। किसी तरह युवती का बयान दर्ज किया जा सका।
युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि "मैं अपनी मर्जी से घर से भागकर प्रेमी के साथ गई थी। हम दोनों ने रायपुर में शादी कर ली है, अब मैं अपने पति (प्रेमी) के साथ रहना चाहती हूं। हम ज्यादा दिन छिपकर इधर-उधर भटक कर रह नहीं सकते। इसलिए बयान दर्ज कराकर साथ रहना चाहते हैं। अफसर मेरी बातों को सुन नहीं रहे हैं। मेरी जान को खतरा है। कुछ भी होगा तो इसके लिए घरवाले और अधिकारी जिम्मेदार होंगे। मुझे जबरदस्ती अलग रखा जा रहा है और मैं किसी भी स्थिति में अलग नहीं रहना चाहती। एक ही समुदाय के युवक-युवती की प्रेम कहानी का यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
परिजनों ने बहलाकर भगाने का लगाया आरोप
जब परिजनों को पता चला कि उसकी बेटी उनके ही समुदाय के मसानगंज निवासी सोहेल खान के साथ भाग गई है, तब उन्होंने सोहेल पर अपनी बेटी को बहलाकर भगाने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सोहेल प्राइवेट जॉब करता है और सानिया से पहले उसकी दोस्ती हुई। फिर दोनों एक दूसरे को चाहने लगे।
सिटी मजिस्ट्रेट से कराया बयान, नारी निकेतन भेजने का दिया आदेश
गुरुवार को सोहेल और सानिया सिविल लाइन थाने पहुंचे। सानिया ने बताया कि वह बालिग हो गई है और अपनी मर्जी से सोहेल के साथ गई थी। दो जुलाई को उसने सोहेल से शादी कर ली है। अब दोनों साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी उनका बयान दर्ज कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के पास लेकर गए, जहां युवती के परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद युवती को तीन दिन के लिए नारी निकेतन में रखने का आदेश दिया।
प्रेमी के साथ जाने अड़ गई युवती- बोली मेरी जान को खतरा
सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद युवती भड़क गई। उसने नारी निकेतन जाने से मना कर दिया। साथ ही कहने लगी कि मेरी जान को खतरा है। वह अपना बयान दर्ज कराने और नारी निकेतन नहीं जाने की जिद पर अड़ी रही। युवती कहने लगी कि अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जवाबदारी अधिकारियों और उनके परिजन की होगी। उसकी बातों को सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना आदेश पलटना पड़ा। आखिरकार, युवती का बयान दर्ज कर उसे सोहेल के साथ भेज दिया गया।
कलेक्ट्रेट में दोनों पक्षों की जुटी रही भीड़
कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल रहा। युवती ने सबके सामने कहा कि उसने भागकर रायपुर में शादी कर ली है, लेकिन उसे अभी भी परिवार और रिश्तेदारों से जान का खतरा बना हुआ है। उसने कहा कि हम ज्यादा दिन छिप कर नहीं रह सकते, इसलिए बयान दर्ज कराने के लिए आए हैं। युवती ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।