राजनांदगांव
नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये जिलाधीश के निर्देश पर सभी विभागों में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज मंगलवार दोपहर 1:30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जन चौपाल में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुये। आज के जन चौपाल में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से मृत्यु प्रमाण पत्र के 1 एवं राशन कार्ड संबंधी 11 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने, उसका निराकरण करने एवं नागरिकों को शासन की योजना का लाभ देने जिलाधीश श्री डी.सिंह के निर्देश पर इस मंगलवार भी नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में 24 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें लोककर्म से संबंधित 04, प्रधानमंत्री आवास संबंधी 1, स्वच्छता संबंधी 1, जन्म मृत्यु के 1 एवं राशन कार्ड संबंधी 17 कुल 24 प्रकरणो में से राशन कार्ड में नाम जोडने व विलोपित करने संबंधित 11 तथा मृत्यु प्रमाण पत्र के 1 कुल 12 प्रकरणो का निराकरण किया गया तथा शेष 12 प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जावेगा।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि नागरिकों की समस्या का निराकरण करने जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में आये आवेदनों का उचित समाधान किया जायेगा ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने ताया कि आज के जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं संबंधित 24 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें 11 प्रकरण राशन कार्ड में नाम जोडने व विलोपित करने तथा मृत्यु प्रमाण पत्र के 1 प्रकरण का त्वरित निराकरण किया गया, शेष 12 आवेदनों का भी शीघ्र निराकरण किया जायेगा।