देश
केदारनाथ मंदिर परिसर में वीडियो, रील्स बनाने पर होगी कार्रवाई
रुद्रप्रयाग
केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में यू-ट्यूबर्स, वीडियो, इंस्ट्राग्राम रील्स बनाने वालों पर कार्रवाई होगी। बाबा केदार के दर्शनों के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं किन्तु कुछ लोग यहां मंदिर के गर्भगृह से लेकर परिसर में वीडियो बनाकर वायरल करते आ रहे हैं। जिस कारण शिव भक्तों की आस्था प्रभावित हो रही है।
यात्रा के ढाई माह के बीच इस वर्ष केदारनाथ में यू-ट्यूबर्स मोबाइल वीडियो, फेसबुक लाइव और इंस्टाग्राम रील्स बनाने वालों की भी बाढ़ आ रखी है। पैदल मार्ग से धाम तक हर कदम पर यू-ट्यूबर्स नजर आ रहे हैं। कई यात्री तो मंदिर के गर्भगृह में जाकर वहां वीडियो बनाने से नहीं रुक रहे। बीते 2 माह में गर्भगृह की 4 वीडियो वायरल हो चुकी हैं।
Pradesh 24 News