चिरमिरी
अपेक्स क्लब चिरमिरी के द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट क्रियाकलाप के आधार पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी को उत्कृष्ट विधालय के रुप में सम्मानित किया गया। स्वामी आत्मानंद स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को स्कूल के प्राचार्य एवं स्कूल स्टाफ के कड़ी मेहनत से निखारने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है जिसका अपैक्स क्लब के पदाधिकारीयों ने अवलोकन किया उसी आधार पर उत्कृष्ट विधालय के रुप मे चयन कर संस्था को सम्मानित किया। उक्त सम्मान अपैक्स क्लब की अध्यक्ष रविन्द्र कौर ने प्राचार्य डांं. डी.के.उपाध्याय को प्रदान किया।
क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की स्केचिंग, पेन्टिंग, छत्तीसगढ़ संस्कृति धरोहर, विज्ञान मॉडल, खेलकूद, हाउस बोर्ड सज्जा आदि कई तरह की गतिविधियां विधालय में देखने को मिली। अपैक्स क्लब की सर्विस प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती नीलम राय के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के कुशल प्रबंधन के लिए संस्था के प्राचार्य डॉ .डी .के उपाध्याय, तुकेश्वर पटेल प्रधान पाठक मा.शाला, श्रीमती इश्मीत कौर कोहली प्रधान पाठक प्राथमिक शाला को अपेक्स क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष रविंदर कौर ने बताया कि अपैक्स क्लब एक इंटरनेशनल क्लब है हमारे देश के साथ साथ अन्य 7 अन्य देशों में बेहतर शिक्षा और उत्थान ,सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता आदि के लिये कार्य हो रहे है। सम्मान समारोह मे अपैक्स क्लब के पदाधिकारी, संस्था के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।