बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास! तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हारकर इंग्लैंड की टीम भले ही 5 मैच की एशेज सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई हो, मगर रविवार शाम कप्तान बेन स्टोक्स ने धुआंधार पारी खेल ना सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता बल्कि एक बड़ा इतिहास भी रचा। स्टोक्स क्रीज पर तब उतरे थे जब मेजबान टीम 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रन पर अपने 4 विकेट खो चुकी थी। उस समय स्टोक्स ने आकर 155 रनों की पारी खेल ना सिर्फ मैच में रोमांच का तड़का लगाया, मगर टीम की जीत की उम्मीदों को भी जगाया। स्टोक्स ने अपनी पारी में 214 गेंदों पर 9 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि उनके आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और इंग्लैंड को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी टिकट के ये 3 दावेदार, समझें पूरा समीकरण
बेन स्टोक्स ने अपनी इस 155 रनों की पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह चौथी पारी में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड धवस्त किया है। गिलक्रिस्ट ने 1999 में होबार्ड में पाकिस्तान के खिलाफ चौथी पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर कंगारू 4 विकेट से वो टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहे थे। मगर अब स्टोक्स ने 155 रनों की पारी खेल ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
चौथी पारी में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते सर्वश्रेष्ठ स्कोर-
बेन स्टोक्स- 155
एडम गिलक्रिस्ट- 149*
डेनियल विटोरी- 140
असद शफीक- 137
सेमुर नर्स- 137
इसके अलावा स्टोक्स चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बिल एड्रिच के नाम है, जिन्होंने 1938/39 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 219 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर माइकल अर्थटन हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996/96 में नाबाद 185 रन बनाए। तीसरे नंबर पर डेरेक रैंडल हैं, जिनके नाम 174 रन है। चौथे नंबर पर मार्क बुचर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में 173 रन ठोके थे।