MLA पीसी शर्मा का दावा,बोले- 10वीं का इंग्लिश पेपर लीक हुआ
भोपाल
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने 10वीं का इंग्लिश पेपर लीक होने का दावा किया। पीसी शर्मा ने कहा कि यह महाभ्रष्टाचार है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि 10वीं का इंग्लिश का पेपर लीक हुआ। उन्होंने मौजूद बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि साजिश के तहत पेपर लीक किया जा रहा है। सरकार इंग्लिश को खत्म करना चाहती है। हिंदी में ही पढ़ाई कराना चाहती है। पेपर लीक मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने भ्रम फैलाने वालों पर एफआईआर कराने की बात पर कहा कि हमारे खिलाफ एफआईआर की जाएं। हम कह रहे है कि 10वीं का इंग्लिश का पेपर लीक हुआ है। उसके ए,बी,सी,डी चारों सेट लीक हुए है।
बता दें एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के पेपर 1 मार्च से शुरू हुए है। इस बीच बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला सामने आया। इस मामले में बोर्ड की तरफ से एक जांच कमेटी बनाई गई। इस बीच गुरुवार को बोर्ड की अनुशंसा पर लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षाओं की गोपनीयता में लावराही करने के आरोप में 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को निलंबित किया है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी पेपर लीक होने की बात नहीं मानी है।