व्यापार

शेयर बाजार ने बनाया एक और रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 64068, निफ्टी 19076 पर खुला

नई दिल्ली
बकरीद की छुट्टी के बाद आज खुले शेयर बाजार ने आज फिर इतिहास रचा है। सेंसेक्स पहली बार  64,068 के स्तर पर खुला। वहीं,  निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 19076 के रिकॉर्ड स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स का पिछला ऑल टाइम हाई 64050 और निफ्टी 19011 था, जो 28 जून को बना था।

9:30 बजे: बाजार रिकॉर्डतोड़ शुरुआत के बाद इतिहास रचते हुए अब सेंसेक्स 428 अंकों की उछाल के साथ 64343 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 116 अंकों की बढ़त के साथ 19088 के स्तर पर है। निफ्टी मेटल को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी है। निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, पीएयू बैंक, प्राइवेट बैंक समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं।

इस साल 5 फीसद से अधिक उछला सेंसेक्स
बता दें साल 2023 मे अब तक शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। 2 जनवरी को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था, जो अब (30 जून) 64,414.84 अंक पर पहुंच गया है। इस साल इसमें अब तक 5.29 % से ज्यादा यानी 3246 अंकों की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे भी ये तेजी जारी रह सकती है। 1986 से अब तक सेंसेक्स 11380 फीसद से अधिक उछल चुका है। 3 जनवरी 1986 को सेंसेक्स 561.01 के स्तर पर था।

इन पांच कारणों से बाजार में तेजी का तूफान
1. भारत की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी बने रहने का अनुमान
2. मार्च तिमाही में जीडीपी, महंगाई और जीएसटी के बेहतर आंकड़े

3. देश का इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र मजबूत हुआ
4. विदेशी निवेशकों ने नौ महीनों में रिकॉर्ड पैसा लगाया

5. बाजार की मिड और स्मॉलकैप की कंपनियों में निवेश बढ़ा
6. अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याद दरों को स्थिर रखा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक ऊपर  64258 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी में 96 अंकों के फायदे के साथ 19069 के स्तर पर था। निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 42 हरे और 8 लाल निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस के शेयर थे तो टॉप लूजर में आयशर मोटर्स, हिन्डाल्को, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button