बद्रीनाथ में ईद की नमाज पढ़ी गई तो होगा विरोध, पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने रखी अपनी बात
चमोली
उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थान बद्रीनाथ में पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि यहां ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज पढ़ी गई तो इसका विरोध किया जाएगा। मंगलवार को यहां पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने बैठक कर अपनी बात पुलिस के सामने रखी। पंडा पंचायत ने बताया कि अगर किसी अन्य समुदाय के लोगों द्वारा बद्रीनाथ क्षेत्र या हनुमानचट्टी से ऊपर बकरा ईद संबधित किसी भी तरह का त्योहार मनाया जाता है तो तीर्थ पुरोहितों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोग इस पर्व को पहले की भांति जोशीमठ जा कर हर्षो उल्लास से मना सकते है। पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी का कहना है कि पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने बद्रीनाथ थाने में अधिकारियों से मुलाकात कर बैठक का आयोजन किया।
वहीं बैठक में शामिल पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों ने कहा बद्रीनाथ धाम में रह रहे समुदाय विशेष के लोगों को सूचित किया गया है कि बकरा ईद पर धाम व हनुमानचट्टी से ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन ना किया जाए। अगर उनके द्वारा इस तरह का कोई भी आयोजन किया जाता है तो हमारे द्वारा धाम में आंदोलन किया जाएगा।