इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसे IT शेयरों ने पिछले 2 साल में कराया बहुत नुकसान, क्या दांव लगाने का यह सही समय
अमेरिका
अमेरिका और यूरोप में चल रही मंदी के बीच देश में आईटी की बड़ी कंपनियों ने पिछले दो साल के दौरान बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों से कमजोर प्रदर्शन किया है। जून 2021 से निफ्टी आईटी की चार कंपनियों ने निवेशकों को बड़ा नुकसान करा चुकी हैं। आईटी इंडेक्स में विप्रो 30.11 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। विप्रो के शेयर 27 जून, 2023 को घटकर 382.60 रुपये पर आ गए। यही शेयर 28 जून, 2021 को 547.40 रुपये पर थे। इस आईटी इंडेक्स के अन्य शेयरों में इंफोसिस (18.62 फीसद नीचे), एम्फैसिस (10.25 फीसद नीचे) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (4.18 फीसद नीचे) नुकसान पहुंचाने वाले शेयरों में शामिल हैं।
टीसीएस खरीदें, बेचें या होल्ड करें: टीसीएस बुधवार को 3215.45 रुपये पर बंद हुआ। कुल 42 एनॉलिस्टों में से 19 से इसमें खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, 14 ने होल्ड और 9 विशेषज्ञों ने इस स्टॉक को बेचकर निकल जाने की सलाह दी है। विप्रो खरीदें, बेचें या होल्ड करें: शेयर मार्केट में तेजी के बावजूद विप्रो लाल निशान पर बंद हुआ। यह 381.70 रुपये पर आ गया है, जो 52 हफ्ते के लो 352 रुपये से कुछ ही दूर रह गया है। विप्रो को लेकर कुल 40 एनॉलिस्टों में से केवल 9 ने खरीदारी की सलाह दी है। 15 ने होल्ड और 16 ने बेचने की सलाह दी है।
इन्फोसिस खरीदें, बेचें या होल्ड करें: इन्फोसिस बुधवार को 1.11 फीसद की तेजी के साथ 1293.35 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 1672.60 रुपये और लो 1185.30 रुपये है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं और कुल 42 में से 25 ने BUY और Strong Buy रेटिंग दी है। नौ विश्लेषकों ने होल्ड और 8 ने बेचने की सलाह दी है।
आईटी स्टॉक्स पर विशेषज्ञों की राय
बीएनपी पारिबा शेयरखान के पूंजी बाजार रणनीति के प्रमुख, एसवीपी, गौरव दुआ ने कहा, “बदलते प्रौद्योगिकी परिदृश्य के साथ अमेरिका, यूरोप और भारतीय आईटी सेवा कंपनियों के लिए प्रमुख बाजारों में मंदी के साथ कंपनियों में गिरावट देखी जा रही है। भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई के अनुमान में गिरावट देखी गई है और पिछले 12-15 महीनों में प्रीमियम मूल्यांकन लॉन्ग टर्म औसत मूल्यांकन गुणक के बराबर सामान्य हो गया है। आय अनुमानों में निरंतर गिरावट के कारण अल्पावधि में खराब प्रदर्शन जारी रह सकता है। ”
नुवामा प्रोफेशनल क्लाइंट्स ग्रुप के शोध प्रमुख संदीप रैना ने कहा, “मिडकैप आईटी और भी बेहतर दिख रहा है, लेकिन किसी को यह समझना होगा कि विनिर्माण, पूंजीगत व्यय वाली कंपनियां और बैंकिंग जैसे बेहतर विकल्प मौजूद हैं।' सैमको सिक्योरिटीज में मार्केट पर्सपेक्टिव्स और रिसर्च के प्रमुख अपूर्व शेठ ने कहा कि भले ही अनिश्चितता है, उद्योग के मूल्यांकन में काफी सुधार हुआ है, और निवेशक गिरावट के दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टीसीएस जैसी कंपनियों को जोड़ने पर विचार कर सकते हैं।
इन आईटी स्टॉक्स ने किया मालामाल
दूसरी ओर निफ्टी आईटी इंडेक्स में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। 27 जून, 2023 को शेयर 81 फीसद बढ़कर 4,891.90 रुपये पर पहुंच गया, जो 28 जून, 2021 को 2,702.25 रुपये था। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (33.40 फीसद ऊपर), एलटीआई माइंडट्री (25.245 फीसद ऊपर), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (18.75 फीसद ऊपर) फीसद), कोफोर्ज (13.90 फीसद ऊपर) और टेक महिंद्रा (1.32 फीसद ऊपर) ने शानदार रिटर्न दिया।