भोपालमध्यप्रदेश

विश्व-स्तरीय सर्वसुविधा संपन्न सीएम राइज विद्यालयों में दी जायेगी उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा

सीएम राइज स्कूल में 21वीं सदी के कौशल सहित दी जायेगी समग्र शिक्षा

भोपाल

सीएम राइज विद्यालय प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मुख्य लक्ष्य अनुकरणीय रूप से बच्चों के सीखने की प्रक्रियाओं को निर्धारित करना, विद्यार्थियों की सीखने की निरंतरता और शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच सहज जुड़ाव है। सीएम राइज स्कूल विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास का विजन एवं विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने के मिशन के साथ साहसी, उत्कृष्ट, सत्य निष्ठ तथा सभी के प्रति सम्मान और करूणा से युक्त विद्यार्थियों को गढ़ेगा।

विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना

हमारा मिशन विकास में सहायक, समावेशी तथा आनन्दमय विद्यालय का निर्माण करना है। हम 21वीं सदी के कौशल तथा एकीकृत समग्र शिक्षा को प्रोत्साहित कर अपने विद्यार्थियों को जिज्ञासु, रचनात्मक, कठिनाइयों से निपटने में सक्षम तथा आत्म-निर्भर बनने के लिये प्रेरित करते हैं। हम विद्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए पथ पर आगे बढ़ाने, उनको अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने में समर्थ बनाने और परिपूर्ण जीवन जीने के लिए अवसर तथा सहायता प्रदान करते हैं।

शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

सीएम राइज स्कूलों में उच्च गुणवत्तायुक्त विश्व-स्तरीय आधारभूत संरचना के साथ स्मार्ट क्लास में शिक्षा दी जायेगी। इन स्कूलों में पाठ्येत्तर गतिविधियों जैसे- संगीत, नृत्य, कला, खेल, व्यायाम एवं अन्य शिल्प के लिए आवश्यक उपकरण एवं सुसज्जित स्थान होंगे। विश्व-स्तरीय सर्वसुविधायुक्त भवन, किचन एवं कैफेटेरिया व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा, कौशल विकास शिक्षा, स्मार्ट एवं डिजिटल कक्षाएँ, पूर्ण समृद्ध आधुनिक प्रयोगशालाएँ, लाइब्रेरी, कला-संगीत, खेलकूद आदि की व्यवस्था होगी। नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा, व्यावसयिक शिक्षा एवं नीट, क्लेट, जेईई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जायेगी।

प्रदेश में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल बनेंगे

पूरे प्रदेश में 9 हजार 95 सीएम राइज स्कूल बनाए जायेंगे। प्रथम चरण में प्रत्येक जिला एवं विकासखंड स्तर पर 369 स्कूल में अध्ययन कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रथम चरण के सभी सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की पोस्टिंग की जा चुकी है। द्वितीय चरण में वर्ष 2031 तक 8 हजार 735 सीएम राइज स्कूल बनाये जाने की योजना है।

विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षण

सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, क्षमताओं, रूचियों और सीखने की शैलियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक सुरक्षित, आनंदमयी और समावेशी स्थान पर शिक्षा दी जाएगी। यह ऐसा दृष्टिकोण है जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की विशेषताओं को पहचान कर ‍शिक्षित किया जाएगा।

विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए शिक्षा

सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए शिक्षा दी जायेगी। इससे विद्यार्थी की बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक क्षमताओं का विकास होगा और वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बन सकेंगे। सीएम राइज स्कूल प्रदेश के विकास एवं बेहतर भविष्य गढ़ने में मील का पत्थर साबित होंगे।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button