सर्व ब्राह्मण समाज करोंद, भोपाल का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा
भोपाल
सर्व ब्राह्मण सामाजिक विकास एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति, करोंद, भोपाल एवं सर्व ब्राह्मण बंधुओं का सामूहिक विचार विमर्श किया जा रहा है। इस वर्ष अक्षय तृतीया को गुरू अस्त होने के कारण इस वर्ष गंगा दशहरा पर ब्राम्हण समाज का सामूहिक विवाह करवाए जाने को लेकर चर्चा की गई।
आयोजन समिति के संयोजक महेश लवानिया, एवं अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा मुडोतिया ने बताया कि परंपरा अनुसार सर्व ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रतिवर्ष किया जाता है।
इस वर्ष अक्षय तृतीया को गुरू अस्त होने के कारण विवाह नहीं होंगे। इस कारण आयोजन समिति गंगा दशहरा को आयोजन करने पर विचार किया जा रहा है। जल्दी ही सर्व सम्मति से निर्णय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सर्व ब्राह्मण समाज करोंद भोपाल नि: शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भव्य रूप से करता है। जिसमें घोड़े एवं बग्गी से बारात निकाली जाती है एवं समाजजन जगह जगह स्वागत करते हैं। इस विवाह आयोजन में वधू को कन्यादान के साथ उपयोगी सामग्री भेंट की जाती है।