हरियाणा में बड़ा हादसा: गायों के झुंड से टकराई ट्रेन, 25 गायों की मौत, कई घायल
भिवानी
हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गुरुवार को शाम करीब 6:30 बजे मानहेरू रेलवे जंक्शन के नजदीक गायों के झुंड फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन से टकरा गई। ऐसे में ट्रेन की चपेट में आने से करीब 25 गायों की मौत हो गई, जबकि कई गायें घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी भी फौरन मौके पर पहुंच गए. वहीं, राहत और बचाव कार्य में मौके पर मौजूद यात्री और रेलवे कर्मचारी हर कोई जुट गया।
जानकारी के अनुसार भिवानी रेलवे स्टेशन से गुरुवार शाम को साढ़े 6 बजे फाजिल्का-रेवाड़ी के लिए ट्रेन चली थी। ये ट्रेन जब मानहेरू रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी इसी दौरान गायों का झुंड रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। ऐसे में ट्रेन की चपेट में आने से करीब 25 गायों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही भिवानी गौ रक्षा दल की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा चरखी दादरी गौ रक्षा दल की टीम एंबुलेंस लेकर राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गई थी। भिवानी रेलवे स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अचानक ट्रेन के नीचे गायों के झुंड के आने से हादसा हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।