विद्युत विभाग की मनमानी पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ //लिधौरा/ पलेरा
विद्युत विभाग की मनमानी एवं फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के संबंध में टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि थाना लिधौरा अंतर्गत 11 मार्च को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा वार्ड नंबर 10 लिधौरा बाईपास पर निर्माणाधीन मकान पर बकाया विद्युत बिल ना जमा करने के संबंध में विद्युत कनेक्शन धारी कम्मोद रजक के घर पर 20 से अधिक विद्युत कर्मचारियों द्वारा कुर्की के उद्देश्य धावा बोला कुछ विद्युत कर्मचारियों के द्वारा घर पर महिलाओं के साथ बदसलूकी एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया गया मौके पर हुये वाद विवाद को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर के चार सदस्यों पर थाना लिधौरा जाकर एफ आई आर दर्ज कराई गई जिसने धर्मेंद्र रजक पिता कम्मोद रजक अरविंद रजक पिता कम्मोद रजक के विरुद्ध भी झूठी एफ आई आर दर्ज कराई गई जबकि दोनों छात्र टीकमगढ़ में रहकर अपना शिक्षा अध्ययन का कार करते हैं विद्युत विभाग के द्वारा की गई झूठी रिपोर्ट के विरोध में रजक समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक महोदय को न्यायिक जांच एवं उक्त दोनों नामों को f.i.r. से पृथक करने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ज्ञापन में उपस्थित अरविंद रजक ,धर्मेंद्र रजक, कम्मोद रजक, अनिल रजक,लाड़कुँवर,रानी रजक,नीलम,किरण,सुनील रजक जनपद सदस्य,रामकुमार,दशरथ प्रसाद धनुषधारी,दिलीप,रितिक,नंदलाल,करण,नरेश,रोहित,संजय,आशाराम,नंदू,एवं समाज के सेकड़ो कार्यकर्ता मोके पर उपस्थित रहे.