झीलों तथा तालाबों के सौन्दर्यीकरण और जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ 36 लाख स्वीकृत
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 7 निकायों में झीलों तथा तालाबों के सौन्दर्यीकरण और जीर्णोद्धार परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ 36 लाख की राशि स्वीकृति की गई है। इन निकायों में पाटन, नरसिंहपुर, डीकेन, बरोदियाकला, मालनपुर, दमोह एवं सिवनी शामिल हैं।
संबंधित निकायों को स्वीकृत कार्यों के प्राक्कलन की सक्षम तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। गौरतलब है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2012 में नगरीय क्षेत्रों में आने वाली झीलों और तालाबों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नोडल एजेंसी घोषित किया था। झीलों एवं तालाबों का संरक्षण और विकास के सौन्दर्यीकरण और जीर्णोद्धार के कार्य जैसे घाट निर्माण, पिचिंग, पेवर ब्लॉक लगाने, गहरीकरण इत्यादि के कार्य किये जायेंगे।