38 करोड़ की ड्रग्स के साथ विदेशी महिला, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई
नईदिल्ली
दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक केन्याई महिला को 38 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह व्हिस्की की बोतलों में कोकीन को छिपाकर ले जा रही थी. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपित आदिस अबाबा से 19 जून को नई दिल्ली पहुंची. यहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसने ग्रीन चैनल पार कर लिया. संदेह होने पर जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से कोकीन से भरीं व्हिस्की की तीन बोतलें मिलीं. जब उनकी जांच की गई तो उनमें 2.5 किलोग्राम कोकीन मिला. पूछताछ में बताया गया जिस बैग में व्हिस्की मिली थी, उसे नैरोबी में महिला यात्री को सौंपा गया था, जिसे दिल्ली में किसी को सौंपना था. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल महिला यात्री को गिरफ्तार कर कोकीन जब्त कर ली गई है. आरोपी को मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पिछले हफ्ते भी पकड़ी गई थी 13 करोड़ की कोकीन
दिल्ली हवाई अड्डे पर छह दिन पहले भी 13 करोड़ की कोकीन की तस्करी के आरोप में एक केन्याई महिला गिरफ्तार किया गया था. 25 वर्षीय महिला भी व्हिस्की की दो बोतलों में कोकीन लेकर आई थी. सीमाशुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदीस अबाबा (इथोपिया) से आने के बाद आरोपी को हवाई अड्डे पर रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से व्हिस्की की दो बोतलें मिलीं, जिनमें करीब 13 करोड़ की कोकीन घुली हुई थी. अधिकारी ने बताया था कि ये दो बोतलें उसे नैरोबी हवाई अड्डे पर सौंपी गई थीं. उसे दिल्ली में एक व्यक्ति को ये बोतलें देनी थीं.’ उन्होंने बताया कि यात्री को एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
2.42 करोड़ का सोना पकड़ा गया, दो पर केस
अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर काम करने वाली निजी एजेंसियों के दो ग्राउंड स्टाफ के खिलाफ 2.42 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. कस्टम विभाग ने एक बयान में कहा गया, 'दो लोगों की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास 4.63 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी 2.42 करोड़ रुपये है.'